विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की पहल, प्रशिक्षण प्राप्त 50 युवाओं को मिली टूल किट
टूल किट से युवा शुरू करेंगे स्वरोजगार
नए किट से खोल सकते हैं अपनी दुकान
आत्मनिर्भर बनने में होगी सहूलियत
जिला उद्योग उपायुक्त सिद्धार्थ यादव ने दिए टिप्स
चंदौली जिले में युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के खातिर प्रदेश सरकार द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना चलाई जा रही है। इसके तहत आज चंदौली के जिला उद्योग कार्यालय पर मंगलवार को नाई व ब्यूटीशियन ट्रेड के चयनित प्रशिक्षण प्राप्त 50 युवक व युवतियों में टूल किट का वितरण उपायुक्त जिला उद्योग सिद्धार्थ यादव ने किया।
बताया जा रहा है कि टूल किट में इस ट्रेड से संबंधित सामान कैंची, छूरा, ब्रश, हेयर ड्रेसर, स्प्रेयर, बड़ा आयना के साथ ही अन्य सामग्री से भरा बैग दिया गया। ताकि इसका उपयोग करके अपनी आजीविका के लिए नये तरीके से काम शुरू कर सकें।
उपायुक्त जिला उद्योग सिद्धार्थ यादव ने बताया कि इस किट द्वारा इन प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को अपना नाई की दुकान व ब्यूटीपार्लर खोलने में सहूलियत मिलेगी। जिससे इनकी आय बढ़ेगी। अभी तक ये दूसरों के यहां काम करते थे, लेकिन इस किट के माध्यम से अब अपनी नाई व ब्यूटीपार्लर दुकान की खोल सकेंगे।