स्टेट बैंक ने किया टॉपर्स का सम्मान, बैंक मैनेजर ने बढ़ाया हौसला
 

भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व माल्यार्पण कर उनकी हौसला अफजाई की गयी तथा उन्हें आगे की पढ़ाई करने के लिए उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।

 
 

 महेंद्र टेक्निकल इण्टर कॉलेज में सम्मान

कॉलेज में सर्वाधिक अंक पाने वालों का सम्मान

छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

कोई बनेगा डाक्टर तो कोई बनेगा पायलट

चंदौली जिले में विगत दिनों हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम जारी हुआ था, जिसमें अनेक छात्र-छात्राएं अपने परीक्षा के परिणाम में सर्वाधिक अंक लाकर माता पिता व गुरुजनों का सर गर्व  से ऊंचा कर दिया था। ऐसे प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को भारतीय स्टेट बैंक के तत्वावधान में मुख्य शाखा प्रबंधक ने प्रोत्साहित किया है। 

भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व माल्यार्पण कर उनकी हौसला अफजाई की गयी तथा उन्हें आगे की पढ़ाई करने के लिए उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।

 ज्ञात हो कि महेंद्र टेक्निकल इण्टर कॉलेज के परिसर में  शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक चंदौली शाखा की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

इस मौके पर मुख्य शाखा प्रबंधक निशांत ने पुरस्कार वितरण भी किया। हाई स्कूल की टॉपर छात्रा  कुमारी सुप्रिया मौर्य एवं इंटरमीडिएट की टॉपर  सूरज कुमार गुप्ता सहित सभी प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पुरस्कार दिया गया। शाखा प्रबंधक ने बच्चों को लगन मेहनत एवं परिश्रम पूर्वक साथ में पढ़ने की बात कही। 

इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सिंह,  शिक्षक सुमित कुमार सिंह,  सुनील कमार सिंह एवं आदि लोग मौजूद रहे।