महाबोधि शिक्षण संस्थान में अव्वल आए छात्राओं को प्रबंधक ने किया प्रोत्साहित
 

यूपी बोर्ड की परीक्षा 2023 वर्ष की हाल में ही आए रिजल्ट ने विद्यालय में टॉप करने वाली छात्राओं को माल्यार्पण और मिठाइयां खिलाकर व पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
 

प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने किया सम्मानित

विद्यालय में प्रथम आए छात्राओं को दिया पुरस्कार

 महाबोधि शिक्षण संस्थान मद्धुपुर 

चंदौली जिले के महाबोधि शिक्षण संस्थान मद्धुपुर में  हाई स्कूल व इंटरमीडिएट 2023 की बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को प्रबंधक संजय मौर्य ने पुरस्कार व मिठाई खिला कर सम्मानित किया।

बताते चलें कि यूपी बोर्ड की परीक्षा 2023 वर्ष की हाल में ही आए रिजल्ट ने विद्यालय में टॉप करने वाली छात्राओं को माल्यार्पण और मिठाइयां खिलाकर व पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

 कक्षा 12 में प्रथम स्थान प्रतीक्षा विश्वकर्मा पुत्री हरिनाथ शर्मा निवासी मधुपुर जगदीश सराय चंदौली 84 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। दूसरा स्थान मुस्कान शर्मा पुत्री परमेश्वर शर्मा निवासी बरठा जगदीश सराय  चंदौली 82.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया और तीसरा स्थान श्वेता मौर्य पुत्री बृजेश कुमार निवासी मधुपुर जगदीश सराय जिला चंदौली 75.6 अंक प्राप्त किया है।

हाई स्कूल में प्रथम स्थान राधा कुमारी शर्मा पुत्री रामअसरे शर्मा  निवासी मद्धुपुर जगदीश सराय चंदौली 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किया, दूसरा स्थान प्रतिभा केशरी मनोज केशरी 82.16 प्रतिशत अंक प्राप्त किया और तीसरा स्थान आकांक्षा वर्मा पुत्री विजय कुमार वर्मा निवासी ग्राम चकिया पोस्ट जगदीश सराय जिला चन्दौली ने 79.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

इस दौरान महाबोधि शिक्षण संस्थान के संस्थापक व प्रबंधक संजय कुमार मौर्य ने अपने संबोधन में बच्चों को और ऐसे ही आगे बढ़ कर मन लगाकर पढ़ाई करने और अपने विद्यालय और माता पिता का नाम रोशन करने को कहा और साथ-साथ बच्चों को आगे भी पढ़ने के लिए प्रेरित किए और कभी कोई समस्या हो तो उसके लिए उन्होंने कहा कि हम बच्चों के भविष्य के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।

इस मौके पर संजय मौर्य, कपिल देव सिंह, किशन, जितेंद्र कुमार मौर्य, रितु, सुरुचि कुशवाहा, रीना, आरती, बिंदु, ललिता,एवं बच्चों के गार्जियन भी उपस्थित रहे।