रविवार को हुआ 729 गाड़ियों का चालान, 9 लाख का वसूला जाएगा जुर्माना
 

यातायात माह के दौरान जिला पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस अपना विशेष वाहन चेकिंग अभियान और जागरूकता अभियान चला रही है।
 

यातायात माह में चल रहा है चेकिंग अभियान

यातायात पुलिस की कार्रवाई

9 लाख 10 हजार का ठोंक दिया है जुर्माना 

 

चंदौली जिले में यातायात माह के दौरान जिला पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस अपना विशेष वाहन चेकिंग अभियान और जागरूकता अभियान चला रही है। इस दौरान पुलिस ने 729 वाहनों का चलन करते हुए 9 लाख 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूलने के कार्यवाही शुरू की।

 चंदौली पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में सर्वाधिक 455 चालान बिना हेलमेट के, 102 चालान नो पार्किंग में गाड़ी खड़ा करने पर, 47 चालान बाइक पर तीन सवारी बैठाने और 19 चालान बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने वालों का किया गया।

 इसके साथ-साथ बिना इंश्योरेंस के 7 वाहनों का चालान किया गया, जबकि खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने वाले 8 गाड़ियों के चालाकों पर कार्यवाही की गई। वहीं यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले 17 वाहनों का चालान कराया गया।
 
 इसके साथ ही साथ काली फिल्म लगाकर गाड़ी चलाने पर 1 कार, गलत नंबर प्लेट के चल रही 14 गाड़ियों का चालान काटा। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 19 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गयी। इसके साथ ही साथ विभिन्न मामलों के दो दर्जन से अधिक वाहनों के चालकों का चालकों का चालान करके उनको आगे से ऐसी हरकत ना करने की नसीहत की गई। इसके अलावा इस चेकिंग अभियान में तीन गाड़ियों को सीज भी कर दिया गया।

1.बिना हेलमेट-455
2.नो पार्किंग-102
3.तीन सवारी-47
4.सीट बेल्ट-19
5.बिना वैलिड इनस्योरेंस के वाहन चलाना-07
6.विधि नियमों का उल्लंघन (179)-17
7.खतरनाक ढंग से वाहन चलाना-08
8.काली फिल्म-01
9.गलत नंबर प्लेट-14
10.सेक्शन 3 तथा 4 का उल्लघंन-05
11.बिना वैलिड फिटनेस के वाहन चलाना-05
12.मांगने पर ड्राइविंग लाइसेन्स न दिखा पाना-19
13.मांगने पर परमिट सर्टिफिकेट न दिखा पाना/ परमिट शर्तों का उल्लंघन-05
14.वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन का प्रयोग करना-05
15.प्रेशर हॉर्न/बेवजह हॉर्न बजाना-03
16.नो एंट्री का उल्लंघन करना-04
17.ओवर स्पीड-01
18.मांगने पर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट न दिखा पाना-06
19.मांगने पर प्रदुषण सर्टिफिकेट न दिखा पाना-03
20.सीज-03