फिर काटा गया 123 गाड़ियों का चालान, वसूला जाएगा 2 लाख 21 हजार का जुर्माना
 

चंदौली जिले में पुलिस का वाहन चेकिंग अभियान जारी है। एक बार फिर रविवार को 123 वाहनों का चालान करते हुए पुलिस ने 2 लाख 21 हजार 500 का जुर्माना ठोक दिया।
 

पुलिस का वाहन चेकिंग अभियान जारी

123 गाड़ियों का चालान काटकर कार्रवाई

2 लाख 21 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूलने की कार्यवाही शुरू 

 

चंदौली जिले में पुलिस का वाहन चेकिंग अभियान जारी है। एक बार फिर रविवार को 123 वाहनों का चालान करते हुए पुलिस ने 2 लाख 21 हजार 500 का जुर्माना ठोक दिया। इसके अलावा तमाम जगहों पर यातायात के नियमों का प्रचार प्रसार किया ताकि लोग यातायात का नियमों का पालन कर सकें और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके। 

 चंदौली जिले में पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर यातायात प्रभारी सुरेन्द्र यादव द्वारा नियमित रूप से अलग-अलग थाना क्षेत्र में अभियान चलाते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्यवाही की जाती है । रविवार के दिन भी पुलिस में यह अभियान चलाया और 123 गाड़ियों का चालान करके 2 लाख 21 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूलने की कार्यवाही शुरू कर दी।

 पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही में सबसे अधिक चालान बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वाले बाइक सवारों का किया गया। इसके अलावा इस अभियान में 6 लोग मोटरसाइकिल पर तीन सवारी बैठा कर यात्रा करते पकड़े गए। नो पार्किंग एरिया में गाड़ी पार्क करने वाले 22 वाहनों का चालान किया गया।

 इस अभियान के दौरान गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करते हुए एक गाड़ी चालक का चालान किया गया। वहीं गलत नंबर प्लेट वाले भी एक गाड़ी को पड़कर उसका चालान काटा गया। साथ ही साथ बिना फिटनेस बिना लाइसेंस और बिना इंश्योरेंस के गाड़ी चलाने वाली 17 गाड़ियों का चालान काटा गया। वहीं 6 गाड़ियां बिना परमिट की पाई गईं तथा तीन अन्य गाड़ियों का अलग धाराओं में चालान किया गया।