रविवार को हुआ 203 वाहनों का चालान, ठोंका 2 लाख 63 हजार का जुर्माना
चंदौली जिले में ताबड़तोड़ कार्रवाई
203 गाड़ियों का चालान करते हुए वसूला जुर्माना
यातायात नियमों का पालन करने के लिए दिया जा रहा जोर
चंदौली जिले की ट्रैफिक पुलिस में रविवार को भी अपना विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया और इस दौरान 203 गाड़ियों का चालान करते हुए कुल 2 लाख 63 हजार 500 का जुर्माना ठोक दिया। यातायात पुलिस के प्रभारी सुरेंद्र यादव की टीम ने रविवार के दिन कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाते हुए यह कार्रवाई सुनिश्चित की। साथ ही साथ लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया।
ट्रैफिक पुलिस के द्वारा चलाए गए इस अभियान में सर्वाधिक 99 गाड़ियों का चालान बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वालों का किया गया। इसके अलावा नो पार्किंग एरिया में गाड़ी खड़ा करने वाले 39 वाहनों का चालान किया गया।
यातायात पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान बिना इंश्योरेंस और गलत नंबर प्लेट की कुल 15 गाड़ियों का चालान किया गया है। इसके अलावा यातायात करने लगा नियमों का उल्लंघन करने वाले 7 गाड़ी चालकों पर जुर्माना ठोंका गया।
चेकिंग के दौरान बिना लाइसेंस और बिना फिटनेस के चार गाड़ियां सड़क पाई गईं। वहीं एक व्यक्ति गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बातचीत कर रहा था। इसके लिए उसका भी चालान काटकर कार्रवाई की गई। साथ ही साथ तेज स्पीड में गाड़ी चलाने वाले एक गाड़ी चालक का चालान काटा गया । वहीं सेफ्टी बेल्ट के गाड़ी चलाने तथा अन्य मामलों में कुल 14 लोगों का चालान किया गया और इस तरह से 203 चालान काटते हुए कुल 2 लाख 63 हजार 500 का जुर्माना ठोंक दिया गया।