ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग का सिलसिला जारी, 158 गाड़ियों का किया चालान
वाहन चेकिंग अभियान का असर जारी
158 गाड़ियों का किया चालान कर वसूला जाएगा जुर्माना
1 लाख 70 हजार रुपए का जुर्माना
चंदौली जिले की पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे हैं वाहन चेकिंग अभियान का असर शुक्रवार को भी दिखाई दिया। इस दौरान अलग-अलग स्थान पर पुलिस की टीम में वाहनों की चेकिंग करते हुए 158 वाहनों का चालान कर दिया और इस दौरान 1 लाख 70 हजार रुपए का जुर्माना भी ठोंक दिया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार यातायात पुलिस और जनपद की थाना पुलिस की टीम में अलग-अलग जगह पर बिना परमिट, बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने वालों और यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्यवाही का सिलसिला शुरू किया। इस दौरान लगातार चेकिंग अभियान चलाकर लोगों पर कार्यवाही की जा रही है और ऐसा न करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी में बताया गया कि शुक्रवार को सर्वाधिक चालान ऐसे लोगों का किया गया है, जो बिना हेलमेट लगाए दो पहिया गाड़ियों की सवारी कर रहे थे। बिना हेलमेट लगाए मोटरसाइकिल इत्यादि चलने वाले 93 लोगों का चालान किया गया। वहीं दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठकर चल रहे 15 लोगों पर भी जुर्माना लगाते हुए चालान किया गया। इसके अलावा गलत तरीके से अपनी गाड़ी पार्क करने और नो पार्किंग क्षेत्र में गाड़ी खड़ी करने वाले 29 लोगों का चालान काटा गया।
सड़क पर यातायात नियमों का पालन न करते हुए गलत तरीके से वाहन चलाने वाले चार लोगों का चालान काटा गया। वहीं दूसरी रोड पर गलत तरीके से उल्टी दिशा में गाड़ी चलाने वाले 5 लोगों का भी चालान काटा गया है। इस दौरान एक गाड़ी गलत नंबर प्लेट के मिली, जबकि पांच लोग बिना सीट बेल्ट लगाया गाड़ी चला रहे थे। बिना फिटनेस और बिना परमिट के भी गाड़ी चलाने वाले दो लोगों के साथ चार अन्य लोगों का चालान काटकर कार्यवाही की गई।