डीएफसीसीआईएल के कर्मचारियों ने दौड़ायी ट्रायल ट्रेन, देखी यह बड़ी लापरवाही
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में संचालित रेल मंत्रालय एवं भारत सरकार के उपक्रम डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा गंजख्वाजा स्टेशन से लेकर न्यू चिरैलापौथू स्टेशन के मध्य लगभग 121 किलोमीटर की नवनिर्मित दोहरी रेल ट्रैक पर आज ट्रेन का संचालन किया गया ।
इस दौरान ट्रेन को संचालित करते हुए विभाग की कुछ कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरती गयी । इस लापरवाही के कारण बड़ी घटना होने की संभावना भी हो सकती है।
बताते चलें कि 264 किलोमीटर लंबी ट्रैक पर आज ट्रेन को चला कर ट्रायल किया जाना था । जिसके लिए डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम निर्धारित किया गया था। जिसको लेकर जगह-जगह पर कर्मचारी व अधिकारी भी लगाए गए थे ।
इस बीच संचालन को सुचारू रूप से चलाने के लिए रेल विभाग की अधिकारियों को भी पूर्व में निर्देशित किया गया था लेकिन डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के कर्मचारियों द्वारा इस कार्यक्रम के सुचारू रूप से चलाने के दौरान घोर लापरवाही का भी नजारा देखने को मिला। जोकि गेट संख्या L.C 73 B 2T पर बिना गेट लाक किये ही ट्रेन को गुजार दिया गया।
जिससे इन विभाग के कर्मचारियों द्वारा घोर लापरवाही का परिचय भी दिया गया । जिस तैनात कर्मचारी से पूछा गया तो उसने बताया कि मैं किसी भी पद पर नहीं हूं और ट्रेन चली गई तो चली गई । जिसका वीडियो देखकर आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि यह किस प्रकार की लापरवाही का परिचय दिया जा रहा है । यदि इसी दौरान कोई घटना घटित होती तो उसके लिए किस की जवाब देही बनती। जो कर्मचारी उस समय मौके पर तैनात किया गया था या जो रेलवे द्वारा तैनात गेटमैन हैं ।
इस बारे में ज्ञात हुआ कि यह सारा कार्यक्रम डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के लोगों के द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार किया गया है । जिसमें इस प्रकार की लापरवाही देखने को मिली और आगे इस प्रकार की लापरवाही का पुनरावृति न हो जिसके लिए ऐसे कर्मचारियों पर कार्यवाही होना सुनिश्चित की जाए ।