दवा व्यवसाई धीरज गुप्ता के शोक में रविवार को बंद रहे बाजार, लोगों ने दी श्रद्धांजलि
​​​​​​​

आनन फानन में वहां पहुंचे DM ईशा दुहन और SP अंकुर अग्रवाल ने 24 घंटे में हत्यारे को पकड़ने का वादा किया। जब सुबह विधायक रमेश जायसवाल के साथ पार्थिव शरीर को लेकर नगर से सैकड़ों व्यापारी निकले।
 

दवा व्यवसायी की मौत के बाद जिला मुख्यालय पर शोक

श्रद्धांजलि देने के लिए बंद रखी गयी दुकानें

कल से आंदोलन की तैयारी

 चंदौली जिला मुख्यालय के दवा व्यवसायी की मौत के बाद नगर के व्यापारी बन्धुओं ने पूरे बाजार को बंद करके  एक जगह एकत्रित होकर शोक व्यक्त किया और मृत व्यापारी को श्रद्धांजलि दी।  

<a href=https://youtube.com/embed/QKMz9yThWes?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/QKMz9yThWes/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

बताते चलें कि शनिवार की शाम 6:45 पर नवही मोड़ से दूर पिपरपतियां गावं के पास मेडिकल दुकानदार धीरज गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिससे गुस्साई भीड़ ने कल रात में सड़क जाम  कर न्याय  हेतु मांग करने लगे। आनन फानन में वहां पहुंचे DM ईशा दुहन और SP अंकुर अग्रवाल ने 24 घंटे में हत्यारे को पकड़ने का वादा किया। जब सुबह विधायक रमेश जायसवाल के साथ पार्थिव शरीर को लेकर नगर से सैकड़ों व्यापारी निकले। उसके उपरांत  व्यापार मण्डल के अनुरोध पर नगर के सभी व्यापारियों ने दुकान बंद कर दुःख जताते हुये शोक संवेदना व्यक्त किया। 

मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान व्यापार मण्डल उपाध्यक्ष धन जी गुप्ता ने बताया कि सोमवार तक यदि प्रशासन से संतोषजनक प्रतिकिया नहीं दी तो दुःखी व्यापारी कल से विरोध प्रदर्शन करने पर विवश हो जाएंगे। व्यापार मण्डल मंत्री प्रदीप जी ने पीड़ित परिवार के भरण पोषण हेतु सरकार को मदद देने के लिये गुहार लगाई। 

इस बंदी के दौरान पहुँचे व्यापार मण्डल में लक्ष्मीकांत अग्रहरि (जिला अध्यक्ष), पवन सेठ (नगर अध्यक्ष), शिवपूजन गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता,  प्रदीप अग्रहरी (नगर अध्यक्ष) , रामदुलारे गुप्ता,  जितेंद्र गुप्ता (आसामी) नगर मंत्री, सतेन्द्र गुप्ता(नगर मंत्री) हर्ष जायसवाल (नगर मंत्री) देवव्रत , मुकेश गुप्ता ,अजय जायसवाल, संदीप गुप्ता, सुनील गुप्ता , आनंद,आदि कई लोग सम्मलित थे।