गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर श्री यमुना इंटर कॉलेज में फहराया गया तिरंगा
चंदौली जिले के श्री यमुना इंटर कॉलेज में के संस्थापक व प्रबंधक के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर उपस्थित शिक्षकों को 73वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर संबोधित किया गया।
चंदौली जिले के श्री यमुना इंटर कॉलेज में के संस्थापक व प्रबंधक के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर उपस्थित शिक्षकों को 73वें दिवस पर संबोधित किया गया।
बताते चलें कि इस गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए समस्त शिक्षकों के साथ श्री यमुना इंटर कॉलेज में ध्वजारोहण कर 73 वें गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया गया।
इस मौके पर उपस्थित अध्यापकों ने अपने अपने संबोधन में हमारे शहीद वीर सपूतों को नमन करते हुए उनके द्वारा किए गए बलिदानों के बारे में चर्चा की और उन्होंने यह भी कहा कि जो हमारे वीर सपूतों के द्वारा हम लोगों को स्वतंत्रता प्राप्त हुई है । पराक्रमी बलिदानी वीर सपूतों को हम लोग शत शत नमन करते हैं और जब भी हम उन वीर जवानों को याद करते हैं तो हमारी आखें नम हो जाती हैं क्या दौर था उस जमाने का जोकि अंग्रेजों की गुलामी से हम लोगों को उन वीर सपूतों के द्वारा आजाद कराया गया था।
इस मौके पर भुनेश्वर सिंह, अवधेश कुमार सिंह, अरुण कुमार मौर्य, राम अवध, दिनेश पांडेय, अंजू सिंह, इंद्र तिवारी, शिव नारायण शास्त्री, अंगद मौर्या इत्यादि लोग उपस्थित रहे।