चंदौली सैयदराजा के बीच ट्रकों से अवैध वसूली करती है एक खास-गैंग, पुलिस जानबूझकर बनी रहती है अनजान
प्राइवेट गाड़ियों आकर करते हैं रात में वसूली
अवैध वसूली में फिर हुयी दो ट्रकों में हुई टक्कर
जानिए कैसे ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर चालक की बचाई जान
चंदौली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के जयरामपुर गांव के समीप नेशनल हाईवे 2 पर बालू की गाड़ियों से रात्रि में अवैध वसूली के कारण रविवार को तड़के आगे गाड़ी रोके जाने के कारण पीछे से दूसरी ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे केबिन में चालक फस गया और सूचना के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची ग्रामीणों ने लगभग डेढ़ घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर जेसीबी के मदद से चालक को निकाल कर अस्पताल भेज कर जन बचाई।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के नेशनल हाईवे पर रात्रि में अवैध वसूली का खेल जोरों पर चल रहा है व्यापार कर विभाग द्वारा प्राइवेट वसूली करने वाले लोगों को लेकर बिहार से सभी कागजातों को पूरा कर बालू लेकर आने वाली गाड़ियों से जबरदस्ती वसूली किया जाता है। जिसका परिणाम है कि रविवार को तड़के एक ट्रक को व्यापार कर विभाग के कर्मचारियों की सह पर बिना वर्दी वाले प्राइवेट आदमी जबरदस्ती ट्रक को रुकवा रहे थे तथा एकाएक ट्रक चालक ने ब्रेक मारा तो पीछे से दूसरी ट्रक ने उसमें पीछे से टक्कर मार दिया। टक्कर लगने के बाद व्यापार कर विभाग के वसूलीकर्ता गाड़ी लेकर फरार हो गए। ट्रक के टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और ट्रक में फंसे हुए चालक को निकालने के लिए ग्रामीणों ने सदर कोतवाली को भी फोन किया तो थानाध्यक्ष ने 112 नंबर से बात करने को कहा, लेकिन कोई भी जिम्मेदार सदर थाने से नहीं पहुंच पाया।
मानवता का परिचय देते हुए ग्रामीणों ने लगभग डेढ़ घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर आरी से जहां सीट को काट कर और जेसीबी से आगे के बोनट को खींचकर बिहार निवासी चालक को घायल अवस्था में बाहर निकाला। उसके बाद उपचार कराने के लिए उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक बिहार से बालू लेकर जौनपुर जा रहा था और उसके पास परमिट आदि सब कागजात पूरे थे। उसके बावजूद भी प्राइवेट रंगरूटों द्वारा जबरदस्ती वसूली का खेल व्यापार कर विभाग द्वारा किया जाता है। जिसका परिणाम है कि आए दिन दुर्घटनाएं होती है और दुर्घटनाओं के बाद वसूलीकर्ता रांग साइड से जैसे गधे के सर से सिंह गायब होती है, उसी तरह वह फरार हो जाते हैं।