कार को बचाने के चक्कर में ट्रक व ट्रेलर में हुई जोरदार टक्कर, कार सवार सभी लोग बाल-बाल बचे
 

एक कार सैयदराजा कस्बे की ओर से बनारस के लिए जाने के लिए जैसे ही नेशनल हाइवे  पर गई और उस पार जाने का प्रयास करने लगी। तभी तेज रफ्तार की ट्रेलर व ट्रक आ गई। कार को बचाने में ट्रेलर और ट्रक में आपस में टक्कर हो गई।
 

अगर चूक होती तो जा सकती थी कई लोगों की जान

कार को बचाने में भिड़े ट्रक व ट्रेलर

ट्रक में हुआ है भारी नुकसान

 

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेठमलपुर नेशनल हाइवे पर सैयदराजा कस्बे से जा रही कार को बचाने के चक्कर में  ट्रक व ट्रेलर में आपस में टक्कर हो गई। दोनों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक  का काफी नुकसान हो गया, लेकिन उसमें सवार चालक व खलासी बाल-बाल बच गए।


वहीं सूचना मिलने पर मौके पर सैयदराजा पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर आगे की कार्यवाही में जुट गई।

 बता दें कि एक कार सैयदराजा कस्बे की ओर से बनारस के लिए जाने के लिए जैसे ही नेशनल हाइवे  पर गई और उस पार जाने का प्रयास करने लगी। तभी तेज रफ्तार की ट्रेलर व ट्रक आ गई। कार को बचाने में ट्रेलर और ट्रक में आपस में टक्कर हो गई। जिसमें पीछे से टेलर में ट्रक की टक्कर होने से ट्रक का काफी नुकसान हो गया, लेकिन उसमें सवार ड्राइवर व खलासी बाल-बाल बच गए। वहीं कार में भी हल्की फुल्की खरोच आ गई, लेकिन कार में सवार सारे लोग बाल बाल बच गए।

 

 इस हादसे के बाद सड़क जाम हो गयी। इसकी सूचना मिलने पर सैयदराजा पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले को शांत कराने में जुट गई। लेकिन दोनों पक्षों के ना मानने पर ट्रक को सैयदराजा पुलिस थाने लेकर आ गयी और आगे की कार्यवाही करने में जुट गयी। बताया जा रहा है कि हादसे में सभी लोग बाल-बाल बच गए। इसलिए पुलिस द्वारा केवल नुकसान का भरपाई कराए जाने की बात कहकर मामले को सलटाया जा रहा था।

इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि किसी प्रकार का जालमाल का खतरा नहीं हुआ लेकिन ट्रक का एक्सीडेंट जबरदस्त था। इसलिए मामले में सभी पक्षों में आपसी बातचीत कराकर उचित तरीके से मामले को निपटाया जा रहा है।