तमिलनाडु के ट्रक ड्राइवर ने लगायी फांसी, लोगों ने बचा ली जान, हालत गंभीर
 

हालत गंभीर होने पर पहले सैयदराजा पीएचसी लाया गया और वहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल चंदौली रेफर कर दिया।
 

आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था प्रयास

गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है इलाज

रस्सी पर झूल रहे ड्राइवर की लोगों ने बचाई थी जान

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेठमलपुर नेशनल हाईवे के पास एक पेड़ से ट्रक ड्राइवर ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन आसपास के लोगों ने देखकर उसे बचा लिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को जिला अस्पताल भेजा, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
 
बता दें कि बुधवार को लगभग 12:00 के आसपास टमाटर लेकर सैयदराजा पहुंची ट्रक के  ड्राइवर ट्रिमल पुत्र कृष्णन निवासी थमुपुर ,वाटापट्टी जिला धर्मूपुर तमिलनाडु ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जब वह पेड़ के सहारे फांसी लगाकर झूल रहा था। तभी आसपास के लोगों ने देखा और तुरंत उसे बचा लिया।
 
हालत गंभीर होने पर पहले सैयदराजा पीएचसी लाया गया और वहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल चंदौली रेफर कर दिया, लेकिन चंदौली में भी हालत गंभीर होने पर उसे ट्रॉमा सेंटर वाराणसी डॉक्टर द्वारा रेफर कर दिया गया।

इस संबंध में  डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि फांसी लगाने के कारण हालत गंभीर है, जिसे ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस के द्वारा यहां लाया गया था। किसी कारण वह फांसी लगाने की कोशिस कर रहा था।