खरबूजा तोड़ने के विवाद में मारपीट, दो भाई घायल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के छतेम गांव में खरबूज तोड़ने के विवाद में दो गुटों में मारपीट हो शुरू हो गई, जिसमें दो सगे भाइयों को गंभीर रूप से चोटें आ गईं। मामला जब पुलिस के पास गया तो पुलिस ने दोनों भाइयों का मेडिकल कराकर साथ ही घायलों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि छतेम गांव निवासी महेंद्र प्रसाद बिंद ने अपने खेत में खरबूज की खेती की है। सुबह 10 बजे के आसपास गांव के ही बबलू राम व भानू राम उसके खेत में घुसकर खरबूज तोड़ने लगे। इसपर महेंद्र के पुत्र जयहिंद व अखिलेश ने उन्हें ऐसा करने से मना किया।
दोनों भाइयों का आरोप है कि मना करने पर बबलू व भानू गली गलौज करते हुए उन्हें मारने पीटने लगे। किसी तरह दोनों वहां से भाग निकले और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने दोनों घायलों का मेडिकल मुआयना कराया। पुलिस घायलों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।