गेंहू की फसल में लगी आग, बुझाने की कोशिश में इरफान और इबरार झुलसे
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के लोकमनपुर क्षेत्र में अज्ञात कारणों से आग लगने के कारण कई एकड़ फसल जलकर राख हो गयी। आग बुझाते समय दो व्यक्ति झुलस गए । मौके पर पहुंची पुलिस व जनता के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार सैयदराजा थाना क्षेत्र के लोकमनपुर गांव के सिवान में अज्ञात कारणों से खड़ी फसल में आग लग गई। जलती हुई आग देखकर वहीं मौजूद इरफान अंसारी व इबरार ने उस आग को बुझाना चाहा लेकिन आग इतनी प्रचंड थी कि उस पर उनका बस नहीं चल सका तो आनन-फानन में लोगों को सूचना दी। आग को देखकर सभी लोग वहां उपस्थित हो गए। पुलिस व नगर पंचायत के द्वारा भेजे गए टैंकर और फायर ब्रिगेड की सहयोग से आग को बुझा लिया गया ।
बताया जा रहा है कि फसल का नुकसान मुख्य रूप से नरसिंह मौर्य, शारदा सिंह और नन्हे सिंह की फसल जल गयी है जो कि लगभग 4 से 5 एकड़ की फसल बतायी जा रही है।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी संतोष कुमार राय ने बताया कि जैसे ही आग लगने की सूचना मिली तो मौके पर पुलिस और मैं पहुंचकर लोगों की मदद से आग को बुझाने का कार्य किया गया, लेकिन इस कार्य में दो लोगों का सराहनीय काम है। हालांकि वार्ड नंबर 10 सुंदरवन के निवासी इरफान अंसारी और इबरार आग बुझाते समय बुरी तरह जल भी गए हैं। उनकी हिम्मत का दाव देना पड़ेगा जो कि आग से लड़ने का कार्य किए और आग बुझाने में कामयाबी भी हो गए।