पुलिस करती रही दबिश का दावा, कोर्ट में हाजिर हो गए गैंगस्टर के आरोपी

बताया जा रहा है कि लोलपुर निवासी महेश तिवारी पुत्र रविन्द्रनाथ तिवारी और सरेसर के रहने वाले किरेन्दर प्रसाद पुत्र विनोद गौड़ ने आज जिले के न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है।  
 

गैंगस्टर एक्ट का दर्ज था थाना बलुआ में मुकदमा

महेश तिवारी व किरेन्दर प्रसाद ने किया सरेंडर

बलुआ पुलिस करती रही दबिश का दावा

चंदौली जिले की बलुआ पुलिस के द्वारा लगातार बनाए जा रहे दबाव के कारण मुकदमा अपराध संख्या 269/23 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना बलुआ जनपद चन्दौली में वांछित अभियुक्तगणों ने न्यायालय में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया है।

बताया जा रहा है कि जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में थाना बलुआ पुलिस के अथक प्रयासों व बार-बार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दी गयी दबिश के फलस्वरूप दो अभियुक्त कोर्ट में हाजिर हो गए।

बताया जा रहा है कि लोलपुर निवासी महेश तिवारी पुत्र रविन्द्रनाथ तिवारी और सरेसर के रहने वाले किरेन्दर प्रसाद पुत्र विनोद गौड़ ने आज जिले के न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है।  

अभियुक्तगण का विवरणः-
1. महेश तिवारी पुत्र रविन्द्रनाथ तिवारी निवासी लोलपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली
2. किरेन्दर प्रसाद पुत्र विनोद गौड़ निवासी सरेसर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली    


अपराधिक इतिहास अभियुक्तगणः-
1.मुकदमा अपराध संख्या  223/23 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 उ0प्र0 व 11 पशु क्रूरता नि0 अधि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बलुआ जनपद चन्दौली
2. मुकदमा अपराध संख्या  269/23 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना बलुआ जनपद चन्दौली