दो दिवसीय कृषक गोष्ठी का समापन, बताए गए आय बढ़ाने के नए नए तरीके
दो दिवसीय कृषक गोष्ठी का समापन
बताए गए आय बढ़ाने के नए नए तरीके
चंदौली जिले के जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कृषि विज्ञान केन्द्र में राष्ट्रीय कृषि विकास योजान्तर्गत चल रही दो दिवसीय कृषक गोष्ठी का समापन हुआ। गोष्ठी में जनपद के सभी विकास खण्डों से कृषकों द्वारा भागीदारी की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कृषक जनोपयोगी कार्यक्रमों के बेहतर एवं पारदर्शी पूर्ण संचालन हेतु महत्वपूर्ण निर्देश एवं सुझाव प्रदान किया तथा कृषकों के सम्मुख पराली की समस्या को दूर करने हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया।
जिला उद्यान अधिकारी श्रीमती अलका श्रीवास्तव द्वारा वर्ष 2021-22 में संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे कृषकों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए कार्यक्रम का आरम्भ किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी डॉ. एसपी सिंह द्वारा मशरूम के उत्पादन करने के नवीनतम विधियों एवं अतिरिक्त आय अर्जित करने के बारे में कृषकों को विस्तार से जानकारी प्रदान की।
मौके पर डॉ. दिनेश यादव द्वारा रबी के मौसम में औद्यानिक फसलों की उन्नत खेती विशेषकर बागवानी फसलों के बारे में कृषकों को जानकारी प्रदान की गयी।
उप कृषि निदेशक के द्वारा कृषकों को कृषि विभाग द्वारा संचालित प्रमुख योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी थी। मत्स्य विभाग से विकास जी द्वारा मछली पालन से सम्बन्धित प्रमुख योजनाओं के बारे में कृषकों का ध्यान आकृष्ट करते हुए अतिरिक्त आय बढ़ाने पर जोर दिया गया।
गोष्ठी में जिलाधिकारी ने विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया जिसमे हरि ओम सेवा आईटीआई कॉलेज के छात्रों द्वारा लगाए स्टाल पर बैट्री चार्जर व रिमोट कंट्रोल से संचालित ट्रैक्टर ट्राली, जेसीबी व अन्य मॉडलो की एक एक बारीकियों को जाना तथा इलेक्ट्रीशियन व फिटर के छात्रों द्वारा तैयार माडल की जिलाधिकारी ने सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मॉडल बनाने से छात्रों के अंदर तकनीकि प्रतिभा का विकास होता है।
संस्थान के प्रधानाचार्य सत्येन्द्र कुमार मिश्र ने जिलाधिकारी महोदय को विस्तार से माडलों व उनकी उपयोगिता की जानकारी दी। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने गोष्ठी में दूर- दूर से आये हुए प्रगतिशील कृषकों एवं दूर दराज क्षेत्रों आये कृषकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषण की गयी।