चंदौली में हाइवे पर हुए दो हादसों में दो की मौत, एक घायल, लोगों ने किया जाम
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में साल का आखिरी दिन भी सड़क दुर्घटनाओं के लिए चर्चा में रहा। आज चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में 2 लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना में मैकेनिक व ट्रक चालक की मौत हो गई है, जबकि खलासी घायल बताया जा रहा है। इससे नाराज लोगों ने हाईवे को भी जाम कर दिया है। इसके बाद पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बताया जा रहा है कि मुगलसराय इलाके से गिट्टी लादकर बिहार के कर्मनाशा जा रहा है ट्रक गुरुवार की सुबह हाईवे पर फूटियां गांव के समीप खराब हो गया था। चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के सिंगरौल गांव निवासी मैकेनिक का काम करने वाला राम आसरे चौहान खराब ट्रक की मरम्मत कर रहा था। इसी दौरान वाराणसी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार दूसरी ट्रक मैकेनिक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इसके बाद पुलिस ने भाग रहे ट्रक चालक को वाहन समेत गिरफ्तार करके वाहन को सीज कर दिया। इसके अलावा दूसरी घटना गुरुवार को झांसी गांव के समीप एक ट्र्क की दूसरे ट्रसे टक्कर में श्यामवीर नाम के ड्राइवर की मौत हो गई तथा उसका खलासी धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस हादसे के बाद पुलिस ने गैस कटर की मदद से शव को बाहर निकाला तथा घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि श्यामवीर मथुरा जिले का निवासी है।