सड़क हादसे में अरशद और बाबू की हुई मौत, पुलिस जुटी कार्रवाई में
जेठमलपुर नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा
ट्रक में घुसी मैजिक
दो की हुई मौत
चंदोली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेठमलपुर नेशनल हाईवे पर खड़ी ट्रक में पीछे से मैजिक की जोरदार टक्कर होने से मैंजिक चालक व उसमें सवार क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए जिनकी अस्पताल में मौत हो गई । पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम की लिए पोस्ट मार्टम हाउस भेज दिया।
आपको बता दें कि बुधवार की सुबह मैजिक ने पीछे से खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी और उसमें सवार चालक व क्लीनर गंभीर रुप से घायल हो गए थे। जिन्हें सैयदराजा पुलिस द्वारा जिला साल भेजा गया जहां दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया ।इसकी सूचना जैसे ही परिजनों को हुई तो परिजन पर दुख का पहाड़ टूट गया । वही मौके पर परिजन आकर आगे की कार्रवाई में जुट गए ।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी सत्यनारायण मिश्रा ने बताया कि आज रात्रि जेठमलपुर थाना क्षेत्र सैयदराजा हाईवे पर वाहन संख्या UP 65LT4087 मैजिक वाहन बिहार सासाराम के रास्ते बनारस जा रही थी की जेठमलपुर के पास हाईवे के साइड में खड़ी ट्रक पब04AB 9413 में पीछे से ही अंदर घुस गई । जिससे उक्त मैजिक का चालक मोहम्मद अरशद पुत्र सलाम निवासी जाललीपुर थाना थाना आदमपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 27 वर्ष तथा चालक के बगल में बैठे खलासी बाबू पुत्र अज्ञात निवासी कोयला बाजार थाना आदमपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष घायल हो गए जिन्हे गंभीर चोट आई । जिसको तत्काल पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया ।
इलाज के दौरान मैजिक चालक अरशद और खलासी बाबू की मृत्यु हो गई। मृतक के परिजन थाना स्थानीय पर उपस्थित है प्रार्थना पत्र प्राप्त कर अन्य विधिक करवाई की जा रही है। ट्रक थाना हाजा पर खड़ी कराई गई है । नियमानुसार पंचायत नामा की भी कार्रवाई की जा रही है।