रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय दो लोगों की मौत, दोनों की हुयी पहचान
 

चंदौली जिला मुख्यालय पर चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से 40 वर्षीय दद्दन सैनी की मौत हो गई।
 

मुंसफ कटरा व सैयदराजा रेलवे क्रासिंग की घटना

दो घटनाओं में गयी दो की जान

दोनों की पहचान के बाद पोस्टमार्टम के लिए गयी लाश

चंदौली जिले में रविवार को ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन के समीप हुई जबकि दूसरी घटना सैयदराजा रेलवे स्टेशन के समीप की बताई जा रही है। दोनों की पहचान के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 आपको बता दें कि चंदौली जिला मुख्यालय पर चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से 40 वर्षीय दद्दन सैनी की मौत हो गई। वह मुंसफ कटरा की तरफ से सकलडीहा रोड की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वह पैदल रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहे थे, वह अचानक से रेलवे ट्रैक पर आई तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ जाए। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। 

घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिस ने उनकी शिनाख्त की और तत्काल परिजनों को जानकारी दी। बाद में पुलिस ने जीआरपी की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

 वहीं दूसरी घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सैयदराजा कस्बे के वार्ड नंबर 10 के रहने वाले 30 वर्षीय नवमी रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

 इन दोनों घटनाओं के बारे में जानकारी देते हुए जीआरपी के प्रभारी विद्यासागर ने बताया कि दोनों घटनाओं में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और नियमानुसार विधिक कार्यवाही भी की जा रही है।