सड़क हादसे में बिहार के 2 युवक गंभीर रूप से घायल, ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर
 

 इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए सदर कोतवाल राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि कोतवाली के पास ही सड़क हादसे में दो बाइक सवार घायल हुए थे। फिलहाल इस घटना में शामिल कार को कब्जे में ले लिया गया है।
 

सदर कोतवाली के पास नेशनल हाईवे पर एक्सीडेंट

 हादसे के बाद कार छोड़कर भागा ड्राइवर

भभुआ थाना क्षेत्र के कवाड़ गांव के निवासी हैं दोनों घायल

 चंदौली जिले के जिला मुख्यालय पर सदर कोतवाली के पास नेशनल हाईवे पर रांग साइड से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कार सवार मौके से अपने कार छोड़ फरार हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने तत्काल एंबुलेंस और पुलिस को इसकी सूचना दी और दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उनका चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।

 बताया जा रहा है कि भभुआ थाना क्षेत्र के कवाड़ गांव के निवासी सागर चौहान (उम्र 30 साल) अपने दोस्त लक्ष्मण धारी चौहान (उम्र 32 साल) के साथ मुगलसराय आए थे और वह वापस बिहार की ओर जा रहे थे, लेकिन जैसे ही दोनों सदर कोतवाली के समीप पहुंचे थे कि उल्टी दिशा से आ रही एक कार में दोनों को टक्कर मार दी। इस घटना के बाद एक बाइक पर सवार दोनों युवक सड़क पर गिर कर लहूलुहान हो गए।

 उधर हाईवे से गुजर रहे आसपास के लोगों ने उसे देखकर तत्काल पुलिस को जानकारी दी और एंबुलेंस को बुलवाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत को देखकर ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

 इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए सदर कोतवाल राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि कोतवाली के पास ही सड़क हादसे में दो बाइक सवार घायल हुए थे। फिलहाल इस घटना में शामिल कार को कब्जे में ले लिया गया है और दोनों घायलों का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा था। बाद में उनको ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।