बाइक सवार की ट्रैक्टर से टक्कर, दो लोग घायल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के कांटा गांव के समीप चंदौली-चकिया मार्ग बुधवार को ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर हो गयी। घटना के बाद ईंट लदे ट्रैक्टर-ट्राली का चालक वाहन मौके पर छोड़कर भाग निकला।
इस दुर्घटना में बाइक के परखचे उड़ गए और बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार वाराणसी जनपद के रोहनिया निवासी मुन्ना राय 55 वर्ष अपने साथी भरत विश्वकर्मा 32 वर्ष के साथ चकिया क्षेत्र स्थित उतरौत गांव जेसीबी की मरम्मत करके वापस वाराणसी जा रहे थे। इसी बीच कांटा गांव के समीप सामने से आ रहे ट्रैक्टर से उनकी बाइक टकरा गयी। वाहनों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक का अगला हिस्सा टूटकर सड़क पर बिखर गया और उस पर सवार दोनों व्यक्ति घायल हो गए।
घटना के बाद कांटा गांव के ग्रामीण व राहगीर मौके पर जमा हो गए और ग्रामीणों ने तत्काल सैयदराजा थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों के सिर व पैर में गंभीर चोट होने के कारण बेहतर उपचार के लिए वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर थाने ले गयी।