ट्रक और स्कार्पियो की आमने-सामने जोरदार टक्कर, दो घायल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के सैयदराजा-जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार की शाम ट्रक और स्कार्पियो की आमने-सामने जोरदार टक्कर होने के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। दुर्घटना में स्कार्पियो में सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने दोनों घायलों का इलाज निजी अस्पताल में
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के सैयदराजा-जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार की शाम ट्रक और स्कार्पियो की आमने-सामने जोरदार टक्कर होने के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। दुर्घटना में स्कार्पियो में सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने दोनों घायलों का इलाज निजी अस्पताल में कराया। दुर्घटना में स्कार्पियो पूरी तरह क्षतिग्रस्त बतायी जा रही है।

बताया जा रहा है कि गाजीपुर जिले के दिलदार नगर थाना क्षेत्र के ताजपुर कुर्रा से स्कार्पियो में सवार छह लोग पीडीडीयू नगर रेलवे स्टेशन के पास किसी जलसे में शामिल होने के लिए जा रहे थे। कंदवा थाना क्षेत्र के कंजेहरा गांव के पास पहुंचने पर स्कार्पियो के चालक को झपकी आ गई। इससे स्कार्पियो महाराष्ट्र से गल्ला लादकर पश्चिम बंगाल जा रहे ट्रक से जा भिड़ी।

आमने-सामने हुई इस टक्कर में स्कार्पियो में सवार महमुद्दीन (55) और मोनू नेता (50) घायल हो गए। गनीमत रही कि वाहन में सवार अन्य लोगों को खरोंच तक नहीं आई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को बाहर निकाल कर निजी अस्पताल पहुंचाया।

साथ ही क्षतिग्रस्त स्कार्पियो को धक्का देकर सड़क के किनारे किया। फिलहाल पुलिस ने भी मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।