वध के लिए ले जाए जा रहे 15 गाय के साथ दो तस्कर हुए गिरफ्तार, भेजा जेल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान दो पशु तस्करों तथा गोवध के लिए जा रहे 15 गाय एवं एक ट्रक नंबर NL01G4591 को बरामद भी किया गया है ।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर बॉर्डर क्षेत्र पर सैयदराजा थाना प्रभारी द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था । तभी सैयदराजा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब दो शातिर गौ तस्कर एक ट्रक में 15 गायों को वध के लिए पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे कि नौबतपुर पुलिस बूथ के करीब उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह तथा मयहमराही के साथ धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 39/2021 धारा 3/ 5ए/5बी/8 गोवंश अधिनियम व 11 पशु क्रूरता के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी लक्षमण पर्वत ने बताया कि चेकिंग के दौरान नौबतपुर से एक ट्रक में 15 गाय बरामद की गई है । जिसमें दो तस्कर निजामुद्दीन पुत्र यासीन उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम अंधऊ थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर तथा ज्योतिराज पुत्र प्यारेलाल उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम मो० रजदेपुर देहाती थाना कोतवाली गाजीपुर सम्मिलित हैं। जिनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
इस दौरान कार्यवाही करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण, वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय सिंह, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार सिंह, कांस्टेबल सोनू सिंह, कांस्टेबल अजीत सिंह, कांस्टेबल विजय कुमार कौरी, कांस्टेबल पंकज यादव सम्मिलित रहे।