जन अधिकार पार्टी जनपद चंदौली ने मनाया शहीदे आजम उधम सिंह का जन्मदिन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने वाले महान क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह का जन्मदिन जिला कार्यालय पर मनाया गया सभी कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात सुनील कुमार मौर्य की अध्यक्षता में एक सभा हुई जिसमें सभी वक्ताओं ने अपनी बात को रखा।
जिला अध्यक्ष सुनील मौर्या ने बताया कि इनका जन्म पंजाब के संगरूर जिले के सुनाम गांव 26 दिसंबर 1899 को गरीब परिवार में हुआ था इनके बचपन का नाम शेर सिंह रखा गया था। लेकिन जात पात ऊंच-नीच एवं धर्म के भेदभाव से प्रभावित होकर उन्होंने अपना नाम राम मोहम्मद आजाद सिंह रख लिया था। जो भारत के प्रमुख तीन धर्म का प्रतीक था धार्मिक एकता का संदेश देने वाले वह प्रमुख क्रांतिकारी थे, बचपन में ही इनके माता-पिता का साया उठ गया इसके बाद बड़े भाई मुक्ता सिंह के साथ इनको अनाथालय में रहना पड़ा इसी बीच इनके बड़े भाई की भी मृत्यु हो गई।
अंग्रेजों द्वारा 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग सत्याग्रह पर जब गोलियां चलाई गई तो सैकड़ों निर्दोष लोगों की जानें चली गई इसी में शहीद उधम सिंह सत्याग्रहीओं को पानी पिला रहे थे । लोगों को तड़प कर मरते अपनी आंखों से देखें और इस कांड के जिम्मेदार जनरल ओ डायर को मारने का संकल्प लिया । और 20 वर्ष बाद लंदन जाकर डायर के सीने में गोली मारकर इंकलाब जिंदाबाद का नारा लगाया 31 अप्रैल 1940 को ब्रिटेन में ही उनको फांसी दे दी गई। जिसे उन्होंने हंसते-हंसते स्वीकार कर सदा के लिए अमर हो गए।
इस दौरान मंडल सचिव कमलेश सिंह ,जिला महासचिव भोलानाथ विश्वकर्मा पूर्व जिला महासचिव आनंद पूर्व युवा जिलाध्यक्ष योगेंद्र मौर्य शिव शरण, चंद्रशेखर मौर्य ,अवधेश मौर्य ,उदय नाथ बागी अजय मौर्य प्रभाकर मौर्य व संजय इत्यादि लोग उपस्थित रहे।