’जिला उद्योग बन्धु की मीटिंग में फिर उठा खराब सड़कों व बिजली का मुद्दा, फिर साहब ने दिए निर्देश
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले में जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ’’जिला उद्योग बन्धु एवं औद्योगिक व्यापारिक सुरक्षा फोरम’’ की बैठक सम्पन्न हुई।
इस दुरान जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में उद्योग धन्धों को बढ़ावा देने हेतु उद्यमियों से सम्बन्धित समस्याओं का त्वरित गति से निराकरण करायें। औद्योगिक आस्थानों में मूलभूत सुविधाओं का विकास कराया जाय। सड़कों की स्थिति सही हो विद्युत आपूर्ति की निर्वाध व्यवस्था सुनिश्चित हो। रामनगर औद्योगिक फेज-2 में स्थित पार्को को वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण करावाये जाने के संबंध में जिलाधिकारी ने प्रभारी वनाधिकारी रामनगर एवं क्षेत्रीय प्रबन्धक यू0पी0एस0आई0डी0ए0 को मिट्टी भरवाकर वृक्षारोपण कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिये।
डीएम ने औद्योगिक फेज-2 तक सड़क निर्माण के लिए लो0नि0वि0 को इसमें आने वाले खर्च का आगणन करा लेने के निर्देश दिये। उद्यमियों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में अतिक्रम की शिकायत के सम्बन्ध में यू0पी0एस0आई0डी0सी0 के क्षेत्रीय प्रबन्धक को सभी स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण को तत्काल् हटाये जाने की कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिये। औद्योगिक क्षेत्र में मच्छरों की समस्या के निजात के लिए नियमित रूप से फाॅगींग कराये जाने एवं साफ-सफाई के समुचित प्रबन्ध कराये जाने के निर्देश उपायुक्त उद्योग को दिये।
औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में नवीन विद्युत सब स्टेशन की स्थापना के लिए भूमि की उपलब्धता हेतु अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उद्यमियों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए उसका फौरन उचित समाधान कराया जाय। किसी समस्या को अनावश्यक लम्बित न रखा जाय।
इस मौके पर बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अतुल कुमार, उपायुक्त उद्योग, क्षेत्रीय प्रबन्धक यू0पी0एस0 आई0डी0 ए0, विद्युत विभाग, वन विभाग, लो0नि0वि0 एवं पुलिस विभाग उपस्थित थे।