उज्जवला योजना में अवधेश गैस एजेंसी कर रही है ऐसा खेल, वसूली का यह नया हथकंडा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
उज्जवला गैस के नाम पर गैस एजेंसी के संचालकों की मनमानी बड़े पैमाने पर देखने को मिल रही है । एक ओर जहां केंद्र सरकार उज्ज्वला गैस योजना को गरीबों के फायदे के लिए निःशुल्क लांच किया था, वहीं गैस एजेंसियों ने इस योजना को काली कमाई के रूप में लूट खसोट के लिए प्रयोग किया है ।
उज्जवला गैस का कनेक्शन कागजों पर अधिकतर लोगों को वितरित दिखाया गया है, लेकिन अभी तक धरातल पर कई ऐसे लोग हैं जो कि सालों से गैस टंकी व चूल्हा के लिए मारे मारे फिर रहे हैं। यही नहीं इन गरीबों को जहां निःशुल्क गैस उपलब्ध कराना था, वहीं फार्म भरने से लेकर गैस देने तक इनकी गरीबी का मजाक उड़ा कर पैसे की वसूली भी की जा रही है। गरीबों से वसूली के साथ अपने फायदे के लिए गैस एजेंसी गैस कनेक्शन बढ़ाने के चक्कर में जनपद का नाम भी बदल दिया है।
इसी तरह का कारनामा मिर्जापुर जनपद की डवक बबुरी की अवधेश गैस एजेंसी ने किया है। अपने फायदे के लिए लोगों का पता भी बदल दिया है । बरठी सकलडीहा चन्दौली के रहने वाले उपभोक्ताओं का जनपद बदल कर मिर्जापुर जनपद करके गैस एजेंसी ने उनका कनेक्शन चालू कर दिया है। यह उपभोक्ता अभी तक अपने गैस व चूल्हा के लिए मारे मारे फिर रहे हैं।
केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के इस विषम परिस्थिति में गरीबों के खाते में गैस भराने के लिए पैसा भी भेजा है, लेकिन इन गरीबों को सिलेंडर और चूल्हा अभी तक नहीं मिल पाया है। समस्या का निस्तारण आपूर्ति विभाग भी नहीं कर पा रहा है। आपूर्ति विभाग की मिलीभगत से गैस एजेंसियों द्वारा गरीबों के ठगने का धंधा जोरों पर चल रहा है।