उमर पठान ने आजम खान की रिहाई पर पढी शुकराने ने की नमाज
चंदौली। रामपुर से सांसद व समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य आजम खान की रिहाई से उनके चाहने वालों में खुशी और जश्न का माहौल है। लोगों ने आजम खान की रिहाई को अलग-अलग तरह से सेलिब्रेट किया। वहीं धानापुर के नन्हे उमर पठान ने आजम खान की गहराई पर अपने घर में शुकराने की नमाज पढ़ी और आजम खान की सेहत में सुधार के लिए अल्लाह से दुआ की।
उमैर पठान ने कहा कि जिसके नाम का मायने ही महान है उस शख्सियत को झुका और तोड़ पाना मुमकीन नहीं। आजम खान ने अपना जीवन और राजनीति आवाम की खुशहाली और तरक्की के लिए समर्पित कर दिया। अपने प्रयास से कई लोगों के मुस्तकबिल को सँवारा और रामपुर में यूनिवर्सिटी स्थापित कर गरीबो की शिक्षा का बंदोबस्त किया ताकि मुस्लिम और गरीबों के बच्चे पढ-लिख कर अपना भविष्य सवंर सके।लोगों की दुआएं कुबूल हुई और आज़म खान आज अपने परिवार और चाहने वालों के बीच हैं।
दरअसल आजम खान की गिरफ्तारी के बाद से ही उनके चाहने वालों में मायूसी थी। ऐसे में उनकी तबियत खराब होने के बाद प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में दुआओ के हाथ उठे और सिर सजदे में झुके। ऐसे में आज़म खान की सेहत में तेजी से सुधार हुआ और उनके खिलाफ दर्ज मामलों में एक के बाद एक जमानत मिलती है। अंतिम मामले में भी सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी तो 27 माह बाद आजम खान जेल से रिहा हुए। इस दौरान उनके दीदार और इस्तकबाल के हुजूम उमड़ पड़ा था। वहीं जो लोग आजम खान से नहीं मिल पाए उन्होंने दूर अपने गांव मोहल्ले में ही खुशियां मनाई और उसके लिए खुदा का शुक्रिया अदा किया।