बिहार के सड़क हादसे में सैयदराजा यूनियन बैंक कर्मचारी की हो गई मौत

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना अंतर्गत यूनियन बैंक कर्मचारी का बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा में मौत हो गयी है ।

 

बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा

सैयदराजा थाना अंतर्गत यूनियन बैंक कर्मचारी की मौत 

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना अंतर्गत यूनियन बैंक कर्मचारी का बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा में मौत हो गयी है ।

आपको बता दें कि सैयदराजा थाना अंतर्गत यूनियन बैंक कर्मचारी का बिहार में सड़क हादसे का शिकार हो गया । उन्हें घायला अवस्था में प्राइवेट एम्बुलेंस के माध्यम से पंडित कमला पति त्रिपाठी जिला अस्पताल लाया गया। लेकिन जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल उनके मृत शरीर को जिला मोर्चारी में रख दिया गया है तथा पुलिस अग्रिम करवाई में जुट गयी है। 

आपको बता दे की बैंक कर्मी यूनियन बैंक तेजोपुर नौबतपुर सैयदराजा में उप शाखा प्रबंधक के पद पर तैनात थे। बैंक कर्मी की पहचान शिव शंकर प्रसाद के रूप में हुई है। ये नालंदा जिला बिहार के स्थाई निवासी बताये जा रहे हैं। इनके तीन बच्चे हैं जिसमें लड़की की शादी हो गयी है तथा दो बच्चे शिक्षारत हैं।