रॉयल ताल में मिली एक व्यक्ति की लावारिस लाश, जांच में जुटी सैयदराजा थाने की पुलिस
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के रॉयल ताल में एक वृद्ध का लावारिस लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सैयदराजा थाना प्रभारी सहित पुलिस पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई ।
बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार लगभग 60 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति का शव सैयदराजा थाना क्षेत्र के रॉयल ताल में फेंका हुआ मेला है। इस व्यक्ति शव को देखकर मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। वहीं वृद्ध की अभी तक शिनाख्त न होने के कारण मौके पर पहुंचे सैयदराजा थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह के शिनाख्त में जुट गए। शिनाख्त ना होने पर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि यह शव दो-तीन दिन पुराना लग रहा है, क्योंकि शव में कीड़े पड़े हुए हैं। ताल काफी बड़ा होने के कारण लोगों की नजर इस पर नहीं पड़ी होगी। आज जैसे ही शौच करने कुछ लोग उधर गए तो लाश देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। लाश को देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि लू लगने के कारण इस व्यक्ति की मौत हुई है। लेकिन अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।