यूपी बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण, आज डीएम करेंगे आपत्तियों के निस्तारण
चंदौली जिले में बोर्ड परीक्षा की तैयारी
परीक्षा केन्द्रों को तय करने पर लगेगी मुहर
80 परीक्षा केन्द्रों पर शामिल हो सकते हैं 69 हजार विद्यार्थी
चंदौली जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों की सूची जारी होने के बाद आईं आपत्तियों के निस्तारण की रिपोर्ट आज डीएम की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में पेश की जाएगी। कुल 43 आपत्तिपां आई थीं, जिनका निस्तरण जिला केंद्र निर्धारण समिति ने कर दिया है। इसकी समीक्षा के बाद परीक्षा केंद्रों की सूची परिषद की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 80 केंद्रों की सूची जारी की गई थी। इसके बाद विद्यालय प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों और अभिभावक की ओर से 43 आपत्तियां आई थीं। इनमें 23 आपत्तियां केंद्र बनाने को लेकर, 11 परीक्षा केंद्रों की दूरी को लेकर, तीन-तीन आपत्तियां परीक्षा केंद्र निरस्त करने, केंद्र बदलने, परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा होने को लेकर थीं।
बताया जा रहा है कि आज जिलाधिकारी जिला केंद्र निर्धारण समिति की रिपोर्ट की समीक्षा करेंगे। इसके बाद फिर से परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की जाएगी।
आपको बता दें कि फरवरी में शुरू होने वाली यूपी बोर्ड और सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) की परीक्षा में जिले के 69,390 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में 30,852 विद्यार्थियों में 15,591 बालक और 15,261 बालिकाएं शामिल होंगी। इसी तरह इंटरमीडिएट की परीक्षा में 29,145 विद्यार्थियों में 15,134 बालक और 14,011 बालिकाएं शामिल होंगी। केंद्रीय विद्यालय मुगलसराय के प्रधानाचार्य केके भारती ने बताया कि सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में 5088 और 12वीं में 4305 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
इस सम्बन्ध में डीआईओएस दल सिंगार यादव का कहना है कि परीक्षा केंद्रों के खिलाफ आईं आपत्तियों का निस्तारण किया गया है। इसकी रिपोर्ट शुक्रवार को जिलाधिकारी अध्यक्षता में होने वाली बैठक में पेश की जाएगी। इसके बाद परीक्षा केंद्रों की सूची परिषद की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।