यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी तेज, अगले 2 दिनों में परीक्षा केंद्रों पर पहुंच जाएंगे पेपर  
 

चंदौली जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिका के बाद प्रश्न पत्र भी प्राप्त हो चुका है। आज से सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र भेजा जाएगा।
 

चंदौली जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा अपडेट

 परीक्षा केंद्रों पर पेपर पहुंचाने की तैयारी

 परीक्षा की हो चुकी है कड़ी व्यवस्था

 सारी तैयारियों को दिया जा रहा है अंतिम रूप 

 

चंदौली जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिका के बाद प्रश्न पत्र भी प्राप्त हो चुका है। आज से सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र भेजा जाएगा। वहीं, 95 प्रतिशत कापियां सभी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचा दी गई है। कापियों और प्रश्न पत्र को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा। इधर नकल विहीन परीक्षा के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।


जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों पर तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं भी आ चुकी हैं। नकल विहीन परीक्षा के लिए जिले में 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट पांच सचल दल, 5000 कक्ष निरीक्षक और 88 केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए हैं। एक सेक्टर मजिस्ट्रेट पर आठ परीक्षा केंद्रों की निगरानी का जिम्मा होगा। वहीं, तीसरी नजर के तौर पर 2500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे परीक्षार्थियों की हर गतिविधियों पर निगरानी रखेंगे।


आपको बता दें कि परीक्षा शुरू होने में एक सप्ताह से भी कम समय रह गया है। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने नकल विहीन परीक्षा के लिए पूरी तैयारी कर ली है। परीक्षा के लिए 88 केंद्रों की निगरानी के लिए पांच सचल दल, 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट, पांच जोनल मजिस्ट्रेट, पांच हजार कक्ष निरीक्षकों तैनात किया जाएगा। एक सेक्टर मजिस्ट्रेट पर आठ और एक जोनल मजिस्ट्रेट पर 16 से 17 केंद्रों की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. जयप्रकाश ने बताया कि पेपर और कॉपी हमें प्राप्त हो चुकी है। कापियां लगभग सभी केंद्रों पर भेज दी गई है। प्रश्न पत्रों को भी भेजा जा रहा है । दो दिनों मे सभी केंद्रों पर शील बंद प्रश्न पत्र स्ट्रांग रूम में रखे जाएंगे ताकि समय से परीक्षा शुरू कराई जा सके। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में जिले के 26 राजकीय, 34 अर्ध शासकीय और 188 वित्तविहीन विद्यालयों 64257 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकृत है। 


10वीं की परीक्षा के लिए 33 हजार 381 विद्यार्थियों में 17088 छात्र और 16293 छात्राएं शामिल हैं। वहीं, 12वीं की परीक्षा के पंजीकृत 30876 विद्यार्थियों में 16200 छात्र और 14676 छात्राएं परीक्षा में बैठेंगी।