आपत्तियों के बाद बढ़ गए 2 परीक्षा केन्द्र, ऑनलाइन हो गयी केन्द्रों की सूची  

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों की संख्या 80 से बढ़ाकर 82 कर दी गई है ।आपत्तियों के निस्तारण के बाद रविवार को नई सूची माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई।
 

80 नहीं 82 केंद्र पर होगी यूपी बोर्ड की परीक्षा

आपत्तियों के निस्तारण के बाद जारी की गई सारे केन्द्रों की लिस्ट

यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्रों की सूची हो गयी ऑनलाइन

चंदौली जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों की संख्या 80 से बढ़ाकर 82 कर दी गई है ।आपत्तियों के निस्तारण के बाद रविवार को नई सूची माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई।

आपको बता दें कि जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए पिछले दिनों 80 केंद्रों की सूची जारी की गई थी। इसके बाद केंद्रों से जुड़ीं 43 आपत्तियां आई थीं। इनमें में 23 नए केंद्र बनाने की मांग की गई थी। साथ ही 11 आपत्तियां परीक्षा केंद्रों की ज्यादा दूरी होने, तीन-तीन आपत्तियां परीक्षा केंद्र निरस्त करने, केंद्र बदलने और परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा होने को लेकर थी। इन आपत्तियों के निस्तारण के बाद शुक्रवार को जिलाधिकारी अध्यक्षता में हुई बैठक में रिपोर्ट पेश की गई थी। अब रविवार को 82 परीक्षा केंद्रों की नई सूची परिषद की वेबसाइट पर अपलोड की गई।


इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक दल सिंगार यादव ने बताया कि केंद्र निर्धारण को लेकर आई आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद 82 परीक्षा केंद्रों की सूची माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।