चंदौली में फाइनल हो गए 88 परीक्षा केन्द्र, सभी आपत्तियों का निस्तारण कर लिया फैसला
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा केन्द्र
88 केन्द्रों की लिस्ट भेजी माध्यमिक शिक्षा विभाग
वहां से स्वीकृति मिलने पर केन्द्र होंगे फाइनल
चंदौली जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए चयनित परीक्षा केन्द्रों को लेकर आयी आपत्तियों के निस्तारण के बाद परीक्षा केंद्रों की सूची माध्यमिक शिक्षा विभाग को भेज दी गई है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 88 केंद्रों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. जयप्रकाश ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए 88 में से 55 केंद्रों को लेकर आपत्तियां आई थीं। इनका निस्तारण जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कराकर परिषद को सूची भेज दी गई है। पिछले वर्ष के 100 केंद्रों मुकाबले इस वर्ष 88 केंद्र बनाए गए है। इस बार परीक्षा में जिले के 64 हजार 257 विद्यार्थी शामिल होंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से यूपी बोर्ड के परीक्षा के लिए जनपद में पिछले वर्ष 100 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, लेकिन इस वर्ष घट कर 88 परीक्षा केंद्र हो गए है। पिछले वर्ष की तुलना में 12 कम है। केंद्र ही नहीं परीक्षार्थियों की संख्या में भी कमी आई है। पिछले वर्ष 100 केंद्रों पर 67,180 ने परीक्षा दी थी। इस बार 64,257 परीक्षार्थी भाग लेंगे, जो पिछले वर्ष 2923 परीक्षार्थी कम है।
जनपद के लिए चयनित 88 परीक्षा केंद्रों के लिए आपत्तियां मांगी गई थी। कुल 55 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने आपत्तियां दाखिल की थीं। इसमें परीक्षा केंद्र बनाने के लिए 22, विद्यालयों की दूरी की 14, धारण क्षमता के आठ, निरस्तीकरण के लिए तीन, सुविधा के लिए धन मुहैया कराने के लिए एक केंद्र शामिल थे। इन सभी के निस्तारण के बाद सभी केन्द्रों की सूची माध्यमिक शिक्षा विभाग को भेज दी गई है। अब वहीं से अंतिम परीक्षा केन्द्रों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा।