डीएलएड (BTC) परीक्षा शुरू, पहले दिन ही 462 छात्र हो गए गायब

विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर अनुपस्थिति का आंकड़ा अलग-अलग रहा। एएन राष्ट्रीय इंटर कॉलेज चकिया में 503 पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष 36 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
 

6 दिवसीय D-EL-ED परीक्षा जिले के 7 केंद्रों पर शुरू

दो पालियों में हुई ‘बाल विकास’ की परीक्षा

पहले दिन ही 462 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

चंदौली जिले में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन) और बीटीसी की छह दिवसीय परीक्षाएं सोमवार से जिले के कुल सात सेंटरों पर शुरू हो गई हैं। परीक्षा के पहले दिन, सुबह से लेकर शाम तक परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों के साथ अभिभावकों की भारी भीड़ जुटी रही।

परीक्षा के पहले दिन दोनों पालियों में दो महत्वपूर्ण विषयों—बाल विकास और शिक्षण अधिगम के सिद्धांत की परीक्षा आयोजित की गई। हालांकि, पहले ही दिन बड़ी संख्या में छात्र परीक्षा देने नहीं पहुंचे। दोनों पालियों की परीक्षा मिलाकर, कुल 462 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर अनुपस्थिति का आंकड़ा अलग-अलग रहा। एएन राष्ट्रीय इंटर कॉलेज चकिया में 503 पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष 36 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार, अशोक बबुरी इंटर कॉलेज में 439 पंजीकृत छात्रों में से 21 अनुपस्थित पाए गए। अमर शहीद इंटर कॉलेज, शहीदगांव में पंजीकृत 524 परीक्षार्थियों में से 30 छात्र गैरहाजिर रहे। वहीं, नगर पालिका इंटर कॉलेज में भी कुल पंजीकृत 615 छात्रों में से 41 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।