16 से 18 नवंबर तक यूथ गर्ल्स मिनी ओलंपिक गेम्स का आयोजन, 15 मंडलों की टीमें होंगी शामिल
 

उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन से  संबंधित 15 मंडलों के खिलाड़ियों द्वारा चंदौली जनपद में आयोजित वॉलीबॉल मंडल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 16 नवंबर से लेकर 18 नवंबर तक किया जाएगा।
 

उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन की पहल

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ी दिखाएंगे जलवा

200 से अधिक खिलाड़ियों के जुटने की उम्मीद


चंदौली जिले में चंदौली जिले में यूपी यूथ गर्ल्स मिनी ओलंपिक गेम्स वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन प्रिंस अशोका पब्लिक स्कूल में किया जा रहा है। जिसमें उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन से संबंधित प्रदेश के 18 मंडलों में से 15 मंडल के खिलाड़ी प्रतिभा करेंगे। वाराणसी मंडल क्षेत्र में ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस मिनी ओलंपिक गेम्स के आयोजन से युवा खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन से  संबंधित 15 मंडलों के खिलाड़ियों द्वारा चंदौली जनपद में आयोजित वॉलीबॉल मंडल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 16 नवंबर से लेकर 18 नवंबर तक किया जाएगा,  जिसमें  मंडल स्तर की 200 से अधिक खिलाड़ियों के इस प्रतियोगिता में भाग लेने की संभावना है। वहीं इस मंडल मिनी ओलंपिक गेम्स टीम ओलंपिक गेम्स में विजई टीम को  नेशनल लेवल पर खेलने का मौका मिलेगा।

 इस संबंध में प्रिंस अशोका पब्लिक स्कूल के प्रबंधक  अजय कुमार सिंह ने बताया कि इस मिनी ओलंपिक गेम्स का आयोजन पूर्वांचल के तीन जिलों में किया जा रहा है, जिसमें चंदौली में वॉलीबॉल गेम का आयोजन होना है। वहीं जौनपुर व गाजीपुर में योग और खो खो की प्रतियोगिताओं का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें मंडल स्तरीय खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

 उन्होंने यह भी बताया कि यह सबसे गौरव की बात है कि पूर्वांचल क्षेत्र में आयोजित होने वाली यह प्रतियोगिता पहली बार चंदौली जनपद में हो रही है, जो कि चंदौली जनपद के होनहार खिलाड़ियों  के लिए गौरव का विषय है।