आठ जनवरी को होगा UPTET परीक्षा, यह आ गया है नया आदेश
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
अध्यापक पात्रता परीक्षा 2019 ( UPTET ) की नई तारीख आ गई है। बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा जारी किए गए निर्देश के अनुसार अब यह परीक्षा जनवरी के पहले सप्ताह में होगी। विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने सोमवार को बताया कि यूपी टीईटी की परीक्षा अब 8 जनवरी 2020 को कराने का फैसला लिया गया है।
आपको बता दें कि पहले टीईटी 22 दिसबंर को होनी थी लेकिन नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुए बवाल और इंटरनेट न चलने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने 8, 11 और 19 जनवरी के लिए प्रस्ताव भेजा था लेकिन विभाग इस परीक्षा को जल्द कराना चाह रहा था। इसलिए 8 जनवरी की तारीख पर मुहर लग गयी।
आमतौर पर इस तरह की परीक्षाएं रविवार को ही होती रही है लेकिन इस बार रविवार का इंतजार न करते हुए आठ जनवरी की तारीख को होने की संभावना थी, देर शाम को अतिरिक्त मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने आठ जनवरी को ही परीक्षा कराए जाने की जानकारी दी।
आपको बता दें कि अबकी बार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 16 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। उच्चतर शिक्षा विभाग ने अधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि जो भी डिग्री कॉलेज इस परीक्षा के तहत तय किए गए हों उन्हें 8 जनवरी को बंद रखा जाए जिससे कि टीईटी परीक्षा कराई जा सके।
बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने गुरुवार को बताया था कि टीईटी परीक्षा की सही तारीख निर्धारित करने के दिशा में काम किया जा रहा है। यह भी ध्यान में रखा जा रहा है कि ऐसे परीक्षा केंद्र बनाए जाएं जहां अभ्यर्थी आसानी से परीक्षा केंद्रों पर पहंच सकें।