उत्तर प्रदेश डिसेबल्ड टीम ने राजस्थान को फाइनल में हराकर ट्राफी पर किया कब्जा

अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर राजस्थान कोटा के नयापुरा जे के पवेलियन स्टेडियम में फाइनल मुकाबला उत्तर प्रदेश बनाम राजस्थान के बीच खेला गया जिसमें चंदौली जिले के खिलाड़ी भी शामिल रहे इस दौरान यूपी के कप्तान चंदन सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। 

 
उत्तर प्रदेश डिसेबल्ड टीम ने ट्राफी पर किया कब्जा
 

अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर राजस्थान कोटा के नयापुरा जे के पवेलियन स्टेडियम में फाइनल मुकाबला उत्तर प्रदेश बनाम राजस्थान के बीच खेला गया जिसमें चंदौली जिले के खिलाड़ी भी शामिल रहे इस दौरान यूपी के कप्तान चंदन सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। 

राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट पर 97 रन बनाए। जिसमें अवनीश 2 विकेट, चंदन सिंह, ओमवीर व तनवीर ने 1 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी टीम 9.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर ओपनर बल्लेबाज सोनू के छक्के के साथ 100 रन बनाकर जीत दर्ज की। 31गेंद पर 73 रन नाबाद पारी खेलने वाले ओपनर बल्लेबाज सोनू को मैन ऑफ द मैच मिला।ओमवीर ने 9 गेंद पर 13 रन की नाबाद पारी खेली।


खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए भारत दिव्यांग रत्न कमलेश पटेल जी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष के भाई श्री बिरला जी रहे। इस मौके पर ईश्वर शर्मा, संस्था के अध्यक्ष मुकेश जैन, सचिव रमेश नागर आदि लोग मौजूद रहे।