मनोज कुमार सिंह को यूपी का मुख्य सचिव बनने पर वैभव सिंह ने दी बधाई, हरिओम हास्पिटल के प्रबंध निदेशक हैं वैभव सिंह
प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी बनने पर बधाई देने पहुंचे वैभव
चीफ सेक्रेटरी को स्मृति चिन्ह देकर दी बधाई
चंदौली जनपद पर भी ध्यान देने की रखी मांग
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वरिष्ठ आईएएस अधिकारी (कृषि उत्पादन आयुक्त) मनोज कुमार सिंह को यूपी का मुख्य सचिव बनाये जाने पर आज उनके कार्यालय में हरिओम हास्पिटल चंदौली के प्रबंध निदेशक वैभव सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर उन्हे बधाई दी।
इस दौरान वैभव सिंह ने कहा कि प्रदेशवासियो को पूरा भरोसा है कि आपके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश बुलंदियो पर पहुंचेगा। वैभव सिंह ने चंदौली जनपद के विकास के संदर्भ में मुख्य सचिव का अवगत कराया। उन्होने बताया कि चंदौली में बड़े उद्योग नही है, जिसके चलते नौजवान बेरोजगार है। जिले में सैकड़ो महाविद्यालय है, इसलिए यहां पर एक विश्वविद्यालय की अति आवश्यकता है। जिससे कि पठन-पाठन और परीक्षा सुचारू रूप से हो सकें।
आपको बता दे कि वैभव सिंह जनपदवासियों को बेहतर चिकित्सा सेवा व शिक्षा मिल सके। इसके लिए लगातार हर संभव प्रयास करते रहे हैं। वैभव सिंह पिछले महीने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मिलकर जनपद में एम्स बनवाने की बात कही थी। वैभव सिंह ने कहा कि हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि कैसे हम अपने गृह, मोहल्ले, जिले, प्रदेश और देश को बेहतर बनाने में अपना योगदान दें।