नव प्रवेश छात्र-छात्राओं हेतु विद्यारंभ अभिन्यास कार्यक्रम संपन्न

नई शिक्षा नीति के संदर्भ में छात्र-छात्राओं से क्या अपेक्षाएं हैं और उनको महाविद्यालय में रहते हुए क्या-क्या करना है। इन सब तथ्यों से अवगत कराया गया। महाविद्यालय के साथियों ने छात्र छात्राओं को संबोधित किया।
 

 पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय

नव प्रवेशित छात्र छात्राओं हेतु विद्यारंभ अभिविन्यास कार्यक्रम

  प्राचार्य प्रोफेसर पंकज कुमार झा ने दी तमाम जानकारियां

चंदौली जिले के पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज 2 अगस्त 2023 को  नव प्रवेशित छात्र छात्राओं हेतु विद्यारंभ अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पंकज कुमार झा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन वह माल्यार्पण कर किया। अभिविन्यास कार्यक्रम का उद्देश्य नया प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं को महाविद्यालय के नियमों कानूनों अनुशासन से परिचित कराया। साथ ही यह बताया कि महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के लिए कौन-कौन सी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

 इस अवसर पर उपस्थित सभी प्राध्यापकों का  परिचय छात्र छात्राओं से कराया गया। इसके अतिरिक्त सभी विषयों की एक संक्षिप्त रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई। नई शिक्षा नीति के संदर्भ में छात्र-छात्राओं से क्या अपेक्षाएं हैं और उनको महाविद्यालय में रहते हुए क्या-क्या करना है। इन सब तथ्यों से अवगत कराया गया। महाविद्यालय के साथियों ने छात्र छात्राओं को संबोधित किया।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य सभी छात्रों को महाविद्यालय में अनुशासन बनाए रखने, अध्ययन अध्यापन पर जोर देने, नियमित रूप से महाविद्यालय में उपस्थित होने एवं महाविद्यालय की गरिमा के प्रतिकूल कोई कार्य न करने की अपेक्षा की।

इस अवसर पर इस अवसर पर डॉ सुकृति मिश्रा, डॉ गायत्री माहेश्वरी, डॉ ऋतु खरवार, डॉक्टर संगीता, डॉक्टर अरविंद कुमार, डॉक्टर आनंद कुमार त्रिपाठी, डॉक्टर कन्हैयालाल भारती, डॉक्टर सुमना मुखर्जी,  दिलशाद अंसारी, , अमित कुमार,  रवि कांत भारद्वाज, डॉ अनुराधा पांडे, श्री विनोद कुमार, श्रीमती भावना जयसवाल,आलोक कुमार सिंह,  सर्वजीत चौहान, राजेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

 कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की छात्राओं दिव्य शक्ति और आदिशक्ति तथा डॉक्टर पवन गुप्ता के द्वारा किया गया।