पढ़ने लिखने के लिए डांटने पर विशाल यादव ने फांसी लगाकर दे दी जान
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के परेवा गांव में रविवार की देर रात चौदह वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह कक्षा नौंवी का छात्र था। किशोर ने फांसी क्यों लगाई, इसे लेकर परिवार के लोग परेशान है और पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
परेवां निवासी विक्रमा यादव का पुत्र विशाल यादव (14) नेशनल इंटर कालेज सैयदराजा में कक्षा नौवीं कक्षा में पढ़ रहा था। पढ़ने में वह काफी होनहार था। इधर बीच स्कूल भी बंद चल रहा है। रविवार की रात परिवार के सभी सदस्य खाना कर अपने अपने कमरे में सोने चल गए। थोड़ी देर के बाद परिवार वाले जब विशाल के कमरे में गए तो दरवाजा बंद मिला। दरवाजा खटखटाने पर दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से झांक कर देखा तो परिवार के लोगों के होश उड़ गए। अंदर विशाल छत की कुंडी में गमछे का फंदा बनाकर उस पर झूल रहा था।
परेवा गांव निवासी विक्रमा यादव का छोटा पुत्र 16 वर्षीय विशाल यादव नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा में कक्षा दसवीं का छात्र था। कोरोना महामारी की वजह से कॉलेज बंद है। विशाल दिनभर खेलकूद में अपना अधिक समय व्यतीत करता था। पिता विक्रमा यादव ने रविवार को पढ़ाई पर ध्यान नहीं देने पर विशाल को डांट फटकार लगाई थी। इससे क्षुब्ध होकर विशाल ने रात में भोजन तक नहीं किया। वह अपनी मां तारा देवी के साथ ही रात में सोया था। देर रात लगभग दो बजे विशाल उठकर दूसरे कमरे में चला गया। कमरे के अंदर पंखे की कुंडी के सहारे फांसी लगाकर झूल गया।
परिवार वालों के शोर मचाने पर आस पास के लोग भी एकत्र हो गए और पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दो भाई और तीन बहनों में विशाल सबसे छोटा और सबका लाडला था। उसकी मौत से परिवार वालों का रो रोकर हाल बेहाल हो गया। पिता खेती किसानी कर परिवार की आजीविका चलाते हैं। बड़ी बहन निधि की शादी हो चुकी है। बड़ा भाई विकास, बहन नीतू और अंजली सहित सभी का रो रोकर हाल बेहाल है।
विशाल का बड़ा भाई यूपी पुलिस में कार्यरत है। परिवार में माता-पिता के अलावा तीन बहन निधि, नीतू व अंजनी का रो-रोकर बुरा हाल बना रहा।
कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि पढ़ाई के लिए पिता की डांट से क्षुब्ध होकर विशाल के फांसी लगाने की बात सामने आई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है।