विश्व सनातन वैदिक संघ ने कतिंबा में अपने अनाथालय का किया भूमि पूजन
Jul 24, 2021, 07:56 IST
चंदौली जिले में विश्व सनातन वैदिक संघ ने कतिंबा में अपने अनाथालय का भूमि पूजन किया गया । जिसमें तमाम सनातनी लोग उपस्थित थे। वैदिक संघ के मुख्य संरक्षक एवम् जमुई के भूत पूर्व आईएएस शशिकांत तिवारी जी मौजूद रहे।
आप को बता दें कि विश्व सनातन संघ के अध्यक्ष रोशन जी ने आज एक वर्ष पूरे होने पे ये आयोजन किया। भूमि पूजन सचिव लक्ष्मी कांत जी ने किया। महासचिव देवानंद पांडेय जी ने बताया की पूरे भारत में विश्व सनातन वैदिक संघ ने अनाथालय वैदिक स्कूल का अभियान चलाया है । जिसे भारत के हर जिले में पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है । जल्द ही चंदौली में इसका आगाज किया जाएगा। जिसमें गोशाला का निर्माण किया जाएगा।