मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
चंदौली जिले में भारत निर्वाचन आयोग, विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
चंदौली जिले में भारत निर्वाचन आयोग, विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वाहन को उपजिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
आप को बता दें कि मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वाहन में एडुलीडर्स ग्रुप चंदौली के सचिन कुमार सिंह, निशा सिंह, नोडल प्रभारी स्वीप, स्वीप आईकॉन राकेश रोशन लोगों को जागरूक करेंगे। यह मतदाता एक्सप्रेस वाहन जनपद के चारों विधानसभाओं में भ्रमण करेगी और लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करेगी।
इस सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जागरूकता रैली जनपद के चारों विधानसभाओं, विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए स्कूलों कालेजों में पहुंच कर विद्यार्थियों को मतदान करने संबंधित जानकारी देकर जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदाता एक्सप्रेस वाहन से लोगों में एक उत्साह देखने को मिलेगा।
वही मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस जनपद के विभिन्न हिस्सों में भ्रमणशील रहेगी। कहा कि कॉविड 19 का पूरा ख्याल रखते हुए प्रचार प्रसार किया जाए। मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग हमेशा करें। कहा कि जनपद में होने वाले चुनाव का प्रतिशत पिछले विधानसभा चुनाव से ज्यादा /शत प्रतिशत पूरा हो और जनपद का नाम गौरवान्वित हो।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक,सहायक प्रभारी स्वीप रविंद्र प्रताप यादव, भैयालाल, जीउत लाल, देवी प्रसाद सिंह, स्काउट स्काउट गाइड के छात्र उपस्थित थे।