जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता अभियान, लोगों को मतदान के लिए किया गया प्रेरित
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी
शत प्रतिशत मतदान के लिए अभियान
गांव स्तर पर चला जागरुकता अभियान
चंदौली जिले के मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव के निर्देश पर समस्त ग्राम पंचायतों पर मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत स्तर पर मतदाताओं को अधिकतम मतदान के लिए जागरुक करने की कोशिश की गयी।
इस कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत बैठक एवं जागरूकता रैली के माध्यम से आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में समस्त मतदाताओं से उनके मताधिकार को अनिवार्य रूप से प्रयोग करने हेतु जागरूक किया गया।
इस क्रम में जनपद के समस्त 734 ग्राम पंचायतों में कुल 40370 ग्रामीणों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, क्षेत्र पंचायत सदस्य, पंचायत सहायक, सफाईकर्मी व ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस दौरान जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया साथ ही संगोष्ठी आयोजित कर मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।