अधिकतम मतदान के लिए जन जागरूकता रैली, नारे लगाकर बालिकाओं ने की मतदान की अपील 
​​​​​​​

स्थानीय जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज और सूर्या जूनियर हाई स्कूल के स्काउट गाइड जिला सचिव वीरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
 

चंदौली जिले में आज जिला विद्यालय निरीक्षक जय प्रकाश जी के निर्देशानुसार भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद चंदौली के तत्त्ववधान में स्थानीय जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज और सूर्या जूनियर हाई स्कूल के स्काउट गाइड जिला सचिव वीरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।


इस जागरूकता रैली को प्रधानाचार्या सुश्री रीता रानी एवं जिला सचिव वीरेंद्र कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली विद्यालय प्रांगण से निकल कर नगर भ्रमण की और लोगों को एक जागरूक मतदाता होने का भान दिलाया।


इस दौरान बच्चे कई नारों के साथ लोगों को जागरूक कर रहें थे जैसे युवा शक्ति की तीन पहचान -शिक्षा सेवा और मतदान, सारे काम बाद में सबसे पहले वोट दे, जागरूक मतदाता देश की शान इत्यादि नारों से स्काउट गाइड ने सभी नगर वासियों को जागरूक किया।


इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला संगठन आयुक़्त स्काउट गाइड सुश्री अंजू कुमारी, सैय्यद अली अंसारी, उपेंद्र कुमार, अंजू मौर्य, मनीष यादव,पुष्पा यादव, हुमा खान इत्यादि पदाधिकारी एवं स्काउट गाइड के स्वयंसेवक उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन आयुक़्त सुश्री अंजू कुमारी ने किया।