व्यापारी स्वाभिमान यात्रा को सफल बनाने की पूर्व विधायक ने की अपील
पूरे प्रदेश में घूमेगा व्यापारी स्वाभिमान यात्रा का डिजिटल रथ
13 मार्च को सहारनपुर से आरंभ होगी यात्रा
8 मई को लखनऊ में होगा यात्रा का समापन
पूर्व विधायक साधना सिंह ने की तैयारी बैठक
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के गौरवपूर्ण 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में व्यापारी स्वाभिमान यात्रा डिजिटल रथ के साथ पूरे प्रदेश में भ्रमण करेगी। रथयात्रा 13 मार्च को सहारनपुर से आरंभ होकर 7 अप्रैल को चन्दौली में आएगी और 8 मई को लखनऊ पहुंचकर समाप्त होगी|
व्यापारी स्वाभिमान यात्रा को सफल बनाने के लिए आज चन्दौली स्थित कैम्प कार्यालय पर व्यापारियों संग बैठक की। जिसमें कार्यक्रम को लेकर बनाई गई रूपरेखा को बताते हुए व्यापारी हित मे काम करने की बात कही।
सितंबर माह में कानपुर में व्यापारी कुंभ प्रदेश स्तर पर आयोजित होगा 23 और 24 दिसंबर को बरेली में दो दिवसीय सम्मेलन के साथ स्वर्ण जयंती वर्ष का समापन किया जाएगा।
स्वर्ण जयंती वर्ष 2023 में आगामी कार्यक्रम के तहत व्यापारी अभियान से जुड़ने के लिए मोबाइल नंबर 7030930361 पर मिस्ड कॉल करके जुड़ सकते हैं।
आगे कहा कि किसी भी देश के विकसित होने में व्यापारी का बहुत बड़ा योगदान होता है विश्व में आज वही देश ताकतवर देश की श्रेणी में आते हैं जिनके यहां व्यापार चरम पर है। प्राचीन भारतवर्ष को उसके व्यापार के कारण ही कभी सोने की चिड़िया कहा जाता था। इतिहास गवाह है कि इस देश में जब-जब संकट आया है व्यापारी समाज ने अपना तन-मन-धन तक कुर्बान किया है।