वारसी कपूर को विज्ञान शिक्षक के रूप में मिला आईटीसी अवार्ड, सहयोगियों में खुशी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में शिक्षक के पद पर तैनात वारसी कपूर को विज्ञान शिक्षक के रूप में आईटीसी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। जिसमें जिले के 5 शिक्षकों द्वारा का चयन हुआ था। इसमें प्रदेश में कुल 51 शिक्षकों को इस पुरस्कार से नवाजा गया। जिसमें वारसी का प्रदेश में तीसरा स्थान रहा है।
बताते चलें कि चंदौली जिले के पूर्व माध्यमिक विद्यालय लौंदा में विज्ञान शिक्षक के रूप में तैनात वारसी कपूर को आईटीसी अवार्ड का सम्मान के लिए चयन हुआ है। कोरोना की महामारी को देखते हुए ऑनलाइन साक्षात्कार के बाद चयन कर प्रमाण पत्र डाक के माध्यम से प्रदान होगा।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के आदेश पर उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के निर्देश पर नवीन शिक्षा नीति पर आधारित एवं सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने ,बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य स्तर पर आईटीसी अवार्ड से पुरस्कृत करने के लिए प्रत्येक जनपद से 5 शिक्षकों का नाम जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ को भेजा गया था ।
जिसमें बेसिक शिक्षा में सूचना एवं प्रौद्योगिकी आईसीटी पर आधारित शिक्षा देने वाले शिक्षक वारसी कपूर को यह अवार्ड तीसरी बार प्रदान किया जा रहा है। जिससे जिले में सभी शिक्षकों में उनके इस सराहनीय प्रयास को लेकर खुशी का माहौल बना हुआ है ।
इस संबंध में इस संबंध में वारसी कपूर ने बताया कि यह पुरस्कार शिक्षक के गौरव बढ़ाने तथा जनपद का मान स्थापित करने का एक अच्छा साधन है ।जिससे हमारे जनपद का नाम रोशन होता रहता है । प्रदेश सरकार द्वारा मुझे इस गौरव को तीन बार प्राप्त करने का अवसर मिला है ।