सैयदराजा वार्ड नंबर 9 के लोगों का जीना हुआ दुश्वार, घरों में लगा रहा पानी
Oct 3, 2021, 08:57 IST
चंदौली जिले के नगर पंचायत सैयदराजा के वार्ड नंबर 9 में बरसात के बाद ऐसा आलम है कि लोगों के आना जाना दुश्वार हो गया है।
बताते चलें कि नगर पंचायत सैयदराजा के वार्ड नंबर 9 दुर्गा मंदिर वाली गली में हुई जोरदार बारिश के बाद अब पानी की निकासी ना होने के कारण वार्ड नंबर नौ के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है । क्योंकि उनके घरों के सामने पानी नाली व सड़क पर लगने के कारण उन्हें आना जाना दुश्वार हो गया है। वहीं कुछ लोगों के घरों में भी पानी पर रहा है।
नगर पंचायत के लोगों द्वारा इस संबंध में टाउन एरिया के लोगों को सूचना दी गई लेकिन पानी की निकासी ना होने के कारण इन दिक्कतों का सामना अब भी करना पड़ रहा है । अब देखना है कि नगर पंचायत इस समस्या के निराकरण के लिए कौन सा कदम उठाने का काम करता है।