यह है चंदौली की आदर्श नगर पंचायत का नमूना, जिस पर भाजपाई ठोंकते है सीना
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में आज हुई बरसात में जिला मुख्यालय का यह आलम देखने को मिला, जिससे कचहरी आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इससे नगर पंचायत के विकास कार्यों की पोल खुल गई।
बताते चलें कि जिला मुख्यालय पर नगर पंचायत द्वारा बोर्ड लगाकर आदर्श नगर पंचायत बताया जाता है जिसका एक जीता जागता सबूत जल जमाव को देखने कर आप लगा सकते हैं। एसपी कार्यालय से लेकर कचहरी तक देखने को मिल जाएगा।
जब कभी किसी समय थोड़ी भी बारिश हो जाती है तो जलजमाव इस प्रकार हो जाता है कि लोगों को उसमें से पार करना पड़ता है। इससे कचहरी जाने वाले और जिला मुख्यालय जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसका एक नजारा यह भी देखने को मिलता है । अब इससे लगाया जा सकता है कि नगर पंचायत द्वारा किस प्रकार विकास कार्यों में अपना मद खर्च किया जाता है और कागज पर किस प्रकार विकास कार्य दिखाकर आदर्श नगर पंचायत बनने का तक मान भी लिया गया है।