सैयदराजा पुलिस ने एक शराब तस्कर को देसी शराब के साथ किया गिरफ्तार

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सैयदराजा कोतवाली पुलिस ने एक शराब तस्कर को देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिसकी कीमत लगभग ₹5000 बतायी जा रही है। बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल द्वारा चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान व बिहार चुनाव के मद्देनजर जनपद में शराब तस्करों के विरुद्ध लगातार
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सैयदराजा कोतवाली पुलिस ने एक शराब तस्कर को देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिसकी कीमत लगभग ₹5000 बतायी जा रही है।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल द्वारा चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान व बिहार चुनाव के मद्देनजर जनपद में शराब तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसके क्रम में सदर क्षेत्राधिकारी के निर्देशानुसार सैयदराजा प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत की अगुवाई में धरौली चौकी में बिहार जाने वाले रास्ते पर सघन चेकिंग के दौरान पुलिस को सफलता मिली जब एक शराब तस्कर एक बोरे में शराब लेकर बिहार बेचने हेतु ले जा रहा था। तभी उप निरीक्षक प्रदीप कुमार हमराही के साथ महावीर गैस एजेंसी के पास किल्ला धानापुर धरौली चौकी से धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि रिंकू जायसवाल पुत्र रमेश जायसवाल निवासी ग्राम व्यूरी थाना जनपद भभुआ बिहार का रहने वाला है जो कि 40 पैकेट नाजायज शराब को लेकर बिहार बेचने जा रहा था। जिसकी कीमत लगभग ₹5000 है ।

जिनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है । बरामदगी टीम में सम्मिलित उप निरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्रा , हेड कांस्टेबल श्याम सुंदर, ज्ञान सिंह पाल सम्मिलित रहे।